मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल के लिए किया धुआंदार प्रचार By Gurvinder Pannu Posted on May 5, 2019 12 second read 0 0 919 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के प्रचार अभियान में जुटे भाजपा कार्यकर्ता ने लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल के लिए किया धुआंदार प्रचार मंडी डबवाली। भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोकसभा प्रत्याक्षी सुनीता दुग्गल को जिताने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है , डोर टू डोर प्रचार करते हुए आज मीना बाजार में जनसपंर्क अभियान चलाया जिसमे लोगो का अपार समर्थन मिला , न्यू बस स्टैंड रोड , कालोनी रोड के दुकानदारों को मोदी जी के पक्ष में वोट करने की अपील की व् साथ ही भाजपा सरकार की जनहितेषी नीतियों से भी लोगो को अवगत करवाया l यह जानकारी देते हुए जिला सह मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कोछड़ ने बताया की कार्यकर्ताओ ने जोशीले नारे लगाते हुए लोगो से अपील की “कमल का फूल मत जाना भूल” व् आने वाली 12 मई को ज्यादा से ज्यादा कमल का निशान वाला बटन दबा कर मोदी जी के हाथो को मजबूत करे व् देश को फिर से विकास की और अग्रसर करे व् साथ ही आने वाली 8 तारीख को फतेहाबाद में होने वाली मोदी जी की ऐतिहासिक रैल्ली का भी न्योता दिया l शहर व् गाँवों से मिल रहे अपार जनसमर्थन से यह स्पष्ट है की लोग फिरसे एक बार मोदी जी के साथ है व् सिरसा लोकसभा में सुनीता दुग्गल के मुकाबले बाकी उमीदवार उनसे बहुत पीछे चल रहे है l भाजपा नेता सतीश जग्गा ने बताया की आगे भी जनसम्पर्क ऐसे ही जारी रहेगा l इस अवसर पर मंडल प्रधान गौरव मोंगा , सुनील जिंदल , डॉ रमेश ,अभिमन्यु कोछड़ ,मुकेश बंसल , विजयंत शर्मा , मोहन लाल कौशिक , अशोक सेतीआ , अश्वनी बंसल , संदीप सिंगला , संजय खनगवाल , प्रेम कनवाड़िया , चाणक्य शर्मा , पुलकित , राजिंदर मट्टू , मोहनी धमीजा , संदीप कौशल , रामकृष्ण मेहता , नन्द लाल , शाम लाल mc , मुनीश मोंगा ,रवि सेठी ,विकास शर्मा व् अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे l Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
गांव गंगा में कुई से मोबाइल निकालने गए युवक की मौत, 2 हुए अचेत मंडी डबवाली डबवाली के गंगा गांव में कुई से मोबाइल निकालते वक्त गैस से …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल