मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा भाजपा नेता सोनाली फौगाट के विरोध में डबवाली मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने काले बिले लगाकर किया रोष व्यक्त By Gurvinder Pannu Posted on June 6, 2020 8 second read 0 0 495 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली- मार्केट कमेटी हिसार के सचिव सुलतान सिंह के साथ बालसमंद अनाज मंडी में भाजपा नेता सोनाली फौगाट द्वारा की गई मारपीट के विरोध में स्थानीय मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने काले बिले लगाकर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान बड़े से बड़े व्यक्ति को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति प्रदान नहीं करता। इसलिए कानून का दायरा तोड़कर सोनाली फौगाट द्वारा सुलतान सिंह से की गई मारपीट की उच्च स्तरीय जांच के पश्चात सुलतान सिंह को न्याय दिलवाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से हरियाणा की सभी मार्केट कमेटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भारी रोष है। जिस कारण समस्त हरियाणा की कमेटियों के कर्मचारियों ने आज रोष व्यक्त करते हुए सुलतान सिंह को न्याय दिलवाने की मांग की है। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र मैहता, मंडी सुपरवाइजर महावीर सिंह, सुरेन्द्र सिंगला, रमन कुमार, वीर सिंह, सहायक सचिव शशि मोहन, लेखाकार राजिन्द्र कुमार सहित अन्य सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
विधायक अमित सिहाग ने तीसरी बार जम्मूतवी की डबवाली में ठहराव की लगाई गुहार विधायक अमित सिहाग ने आरटीआई के तथ्यों को आधार बना तीसरी बार जम्मूतवी जोधपुर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल