मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा भाजपा मंत्री कृष्ण बेदी का सरसों से भरी ट्राली लगा रास्ता बंद कर किसानो ने किया विरोध, मौका ताक भागे मंत्री जी By Gurvinder Pannu Posted on May 3, 2019 12 second read 0 0 1,257 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली ——- LIVE मसीतां से ………………. गाँव मसीतां में भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे राज्यमत्री कृष्ण कुमार बेदी को जनसभा को संबोधित करना उस समय महंगा पड़ गया जब पीछे से किसानो ने सरसों से भरी ट्राली ट्रैक्टर को गेट में लगा रास्ता बंद क्र मंत्री जी को सरसों की खरीद करने को कहा और अचानक नारेबाजी शुरू कर दी जैसे ही बात मंच पर पहुंची तो बेदी साहब गुस्से से लाल पीले हो गये और किसानो को जल्द मंच पर बुलाया गया लेकिन जब किसानो के सवाल का जवाब मंत्री जी नही से दे सके तो मीडिया का केमरा लगा देख कृष्ण बेदी बंद करवाने की बात करने लगे तो जबरन कैमरा बंद करवाना चाहा लेकिन बंद नही करवा सके जिसके बाद किसान वापिस रस्ते में खड़े हो गये ———– मीडिया से बचते रहे बेदी और सुरक्षा बल सहित कई नेता जुटे रहे मीडिया को कवरेज नही करने को लेकिन इन सब के बीच हम अपना फर्ज निभाते रहे लेकिन नेता जी और न कार्यकर्ता किसानो को जवाब दे पाए और न संतोषजनक नतीजे पर आ पाए हाँ मीडिया से डरते रहे गुजारिश करते रहे उधर भाजपा नातों ने आनन् फानन में जल्दी से माइक थमा दिया और जल्दी ही अपना भाषण निपटा बेदी यूँ ही गाड़ी में सवार होकर निकलने लगे तो किसानो के साथ ग्रामीणों ने भी नारेबाजी शुरू कर दी और मंत्री जी को जाने का रास्ता बंद कर दिया आखिर मंत्री जी जैसे ही किसानो की बीच बात करने पहुंचे तो लोगो का गुस्सा उग्र रूप धारण कर विरोध और धक्को मुक्को पर आ गया जहाँ बेदी साहब को सुरक्षा बलों ने घेरे में ले जल्द गाड़ी में बिठाया जहाँ मंत्री जी बिना कोई मीडिया से बात करे भाग निकले और मीडिया से आउट साइड पर जाकर बात करने की अपील करने लगे पूरी जानकारी हमारे YOUTUBE चैनल पर देख सकेंगे YOU TUBE में जाइये और टाइप करें tezharyana ………….. Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
चौटाला डबल मर्डर मामले में डबवाली पुलिस ने किया आरोपी सन्नी को गिरफ्तार, अदालत में पेश कर लिया 4 दिन के पुलिस रिमांड पर मंडी डबवाली।बीती 20 जुलाई की रात्रि को जिला सिरसा के सदर डबवाली थाना के …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल