मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा भैंसो को पानी पिलाने गए पिता पुत्र की जोहड़ में डूबने से मौत By Gurvinder Pannu Posted on May 12, 2020 8 second read 0 0 1,099 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली गांव सक्ताखेड़ा में जोहड में भैंसों को पानी पिलाने गए पिता व पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी वहीँ घटना के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के सामान्य अस्पताल के डेड हाउस में रखवाया गया है तो पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब ग्यारह बजे बुधराम उम्र 50 वर्ष वासी सकता खेड़ा गांव के जोहड़ में भैंसों को पानी पिलाने और नहलाने के लिए लेकर गया था। जब वह भैंसे निकालने के लिए जोहड़ यानि तालाब की ओर बढ़ा तो उसका पांव फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा। पिता बुधराम को डूबते देख उनका लड़का रमेश कुमार उम्र 19 वर्ष निकालने लगा तो वह भी तालाब में गिर गया। दोनों की ही डूबने से मौत हो गई। दोनों को ही तैरना नहीं आता था। गांव वासियों ने झोहड़ से शवों को निकाल कर सरकारी अस्पताल डबवाली ले आए जब डॉक्टरों ने जांच की तो दोनों की मौत हो चुकी थी। बुधराम के सात बेटे-बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। तीन अविवाहित हैं। रमेश 12 वीं का छात्र था। उससे छोटा राजेश है। बुधराम स्वयं ईंट भठ्ठा के लिए रेहड़ा चलाता था। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर सुनीता दुग्गल ने दिया इनैलो को खुला चैलेंज, बोली -अब आ गयी शेरनी मंडी डबवाली—– भाजपा उम्मीदवार सुनीता दुग्गल ने डबवाली में अपने जनसभा सभा दौरे पर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल