मंडी डबवाली हरयाणा मट्टदादू में माता के प्राचीन मंदिर की नई इमारत का शिल्याणास By Gurvinder Pannu Posted on March 2, 2020 8 second read 0 0 351 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मट्टदादू में माता के प्राचीन मंदिर की नई इमारत का शिल्याणास। समाज में धार्मिक एकता से ही देश आगे बढ़ेगा- रणदीप सिंह मट्टदादू। डबवाली। डबवाली खण्ड के गांव मट्टदादू में आज प्राचीन माता रानी मसानी के मंदिर की नई इमारत का नींव पत्थर पूर्व सरपंच हरदेव सिंह मट्टदादू व ब्लॉक समिति सदस्य रणदीप सिंह मट्टदादू ने किया। इसमौके पर गांव के सभी बजुर्गों से नींव में ईंट रखवाई गयी। गांव वासियों ने बताया कि माता का मंदिर प्राचीन है और सभी गांव वासियों में मंदिर के प्रति बहुत श्रद्धा है। जजपा नेता रणदीप सिंह मट्टदादू ने बताया की ऐसे प्राचीन मंदिर हमारे समाज की धरोहर है और इनकी देख रेख करना व इनको संभाल कर रखना हमारी व हमारे समाज की जिम्मेवारी है। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थान पर पहुंच कर आत्मिक व मानसिक शांति के साथ साथ समाज में फैली बुराई को खत्म करने का बल भी मिलता है। इस मौके पर बैसाखा सिंह नंबरदार, लीला सिंह संधू, बंटी संधू मेंबर, अमन संधू, जुपा सिंह, मोहिंदर कड़वासरा, सुखदेव सिंह मढ़ा व गांव वासी और मंदिर समिति के सदस्य मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
JJP प्रत्याशी निर्मल मलडी ने अजय चौटाला व नैना चौटाला की मौजूदगी में भरा नामांकन सिरसा — लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए लोकसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दलों …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल