हरयाणा मदद: घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों को चाय-नाश्ता व भोजन देकर निभाई जा रही इंसानियत By Gurvinder Pannu Posted on May 20, 2020 11 second read 0 0 600 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: कोरोना महामारी के बीच विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला निरंतर जारी है। कहीं किसी वाहन में लिफ्ट मिल गया तो ठीक, नहीं तो सैकड़ों किमी दूर से पैदल या साइकिल से ही वे अपने गांव-घर की ओर चल पड़े हैं। बदन की पीड़ा, भूख-प्यास के साथ ही तेज धूप, तपती हवाएं, आंधी-बारिश, हादसे और न जानें क्या-क्या इन्हें इस सफर में झेलनी पड़ रही है। इन मजबूर मजदूरों की पीड़ा का थाह लेना मुश्किल हो गया है, लेकिन उन्हें थोड़ी ही सही सांत्वना, सहारा और सहयोग देने का प्रयास राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव दीपा शर्मा व अन्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव दीपा शर्मा व अन्य सदस्यों ने बताया कि उन्होंने सड़क से जो भी मजदूर पैदल, साइकिल से या किसी वाहन से जाते दिखे, उन्हें रोककर छांव में बिठाते चाय-पानी पिलाते हैं और फलाहार या भोजन देते हैं। दीपा शर्मा ने बताया कि वाहन चालकों को उनके द्वारा यह समझाया जाता है कि वे मजदूरों को बीच रास्ते में ना उतारें, उन्हें जहां तक जाना है वहां तक ले जाएं। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डॉ केवी सिंह ने किया गाँव बिज्जूवाली की गौशाला में तूड़ी शैड का उद्धघाटन तेज़ हरियाणा डेस्क -डबवाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व मुख्यमंत्री के पूर्व …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल