मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा मार्केट कमेटी कालांवाली के वाइस चेयरमैन रहे दर्शन लाल सिंगला की स्मृति में अनाज मंडी कालांवाली में आयोजित हुआ श्रद्धांजलि समारोह By Gurvinder Pannu Posted on June 11, 2019 11 second read 0 0 1,390 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली- प्रसिद्ध कांग्रेस नेता एवं मार्केट कमेटी कालांवाली के वाइस चेयरमैन रहे दर्शन लाल सिंगला की स्मृति में अनाज मंडी कालांवाली में आयोजित विशाल श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि दर्शन लाल सिंगला एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिनके पिता स्व. तेजभान सिंगला एवं उनके पुत्र सुरेश सिंगला रंटी भी अपने समय में मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन रहे। यह एक ऐतिहासिक बात है। स्व. दर्शन लाल सिंगला ने अपने जीवन काल में स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ जरुरतमंद व्यक्तियोंं की हरसंभव सहायता करना उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य रहा। वह एक धार्मिक व्यक्ति होने के साथ-साथ महान संतों के अनुयायी रहे। उन्होंने संतों के आशीर्वाद से ही कालांवाली क्षेत्र में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कई ऐतिहासिक कार्य किए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन यह बड़ी ही दुखदायी घटना है कि वह समय से पहले संसार से चले गए। उनकी स्मृति में गांव दादूवाल में 22 जून को वल्र्ड कैंसर केयर संस्था द्वारा एक कैंसर जांच का शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें कैंसर से पीडि़त रोगियों की जांच के उपरांत उन्हें निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि लाला जी की मृत्यु कैंसर के कारण हुई जिसका उपचार करवाने के उपरांत भी वह नहीं बच सके। इसलिए इस इलाके में फैल रही कैंसर की भयंकर बीमारी से बचने के लिए हमें ऐसे शिविर आयोजित कर लोगों में जागरुक्ता पैदा करनी होगी। उनके पुत्रों सुरेश सिंगला रंटी एवं नरेश सिंगला द्वारा अपने पिता की याद में विभिन्न संस्थाओं को 16 लाख रुपए की अनुदान राशि भेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें श्री राम बाग को 5 लाख रुपए, डीएवी स्कूल को 5 लाख रुपए, श्री कृष्ण गौशाला, राम बाग रोड़ी, किरण महाराज एवं श्री शिव बाड़ी को 1-1 लाख रुपए एवं शहर की अन्य संस्थाओं को यह राशि दी गई है। श्रद्धांजलि समारोह में विधायक बलकौर सिंह, हरियाणा के रिटायर्ड डीजीपी बीएस संधु, जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह, हरियाणा के एडीशनल चीफ सैकरेट्री विजेंद्र कुमार, आयकर विभाग के कमिश्रर एनके बांसल, यमुनानगर के एसडीएम सतीश कुमार, रेलवे पुलिस हरियाणा के एसपी धीरज सेतिया, एचपीएससी के मैंबर राजेश वैद्य, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन महंत शिवानंद, सीजीएम अमित शर्मा, कैथल के डीईटीसी पवन बांसल, कालांवाली हलका कांग्रेस के प्रतिनिधि शीशपाल केहरवाला, संदीप चौधरी, भाजपा प्रतिनिधि देसूजोधा, होशियारी लाल शर्मा, आनंद बियानी, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, कृष्ण गर्ग बीकेओ, राजकुमार गुप्ता, राकेश गर्ग धुनिकां, राजीव बांसल बॉबी सहित शहर व गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर स्व. दर्शन लाल सिंगला को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल