मंडी डबवाली हरयाणा लायंस क्लब सुप्रीम की महिला विंग की ओर से सेनेटरी पैड पर सेमिनार आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on February 19, 2020 8 second read 0 0 329 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली लायंस क्लब सुप्रीम की महिला विंग ने, प्रकल्प अधिकारी व जनपद चैयरपर्सन सुमन कामरा की अध्यक्षता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मण्डी डबवाली में मुख्य अतिथि श्री मती रेखा बिलडान के कर कमलो से एक सेनेटरी पैड मशीन अधिष्ठापित की जिसमें बच्चियां महावारी के दौरान अपने आप उसमें बिना शर्म और झिझक के पैड ले पाएंगी। इस अवसर पर 2000 पैड भी स्कूल को बच्चियों के लिए उपलब्ध करवाए गए। इस मौके पर स्कूल की लड़कियों को जागरूक करने के लिए एक सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में डॉ शैली सिहं (नारी रोग विशेषज्ञ) ने बच्चीयों को जागरूक करने के लिए उन्हे सैनटरी पैड का इस्तेमाल करनें व महामारी के दौरान आने वाली सारी दिक्कतों के बारें में विस्तार से बताया व इन दिनो जानकारी न होने से हो सकने वाली बीमारियों से कैसे बचा जा सकता हे इस बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी ओर बताया कि जंक फूड व मिलावटी दुध व सप्रे के कारण जहरीली होती सब्जियों के कारण भी हारमोन में गढबड हो रही हे महामारी आने की उम्र कम हो रही हे।इस मौके पर दूसरे मुख्य वक्ता के रुप में पहूंची डॉक्टर मनवीन कौर गुलाटी ने बच्चियों के स्वालों के जवाब देते हुऐ विस्तार से बताया कि किस प्रकार वह अपने खान-पान और जीवनशैली में सुधार करके महामारी के कारण अनीमिया नामक बिमारी से बच सकती हैं। बेटियों के लिए आयोजित इस सेमिनार में संगठन की जनपद प्रकल्प अधिकारी सुमन कामरा ने बच्चियों को संबोधित करते हुए उन्हें सेनेटरी पैड के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार पैड का उपयोग उनके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। मुख्य अतिथि रेखा बिडलान भी सम्बोधित दिया। इस मौके पर क्लब लायन्स डॉक्टर स्वाति सचदेवा, पंकज गर्ग ,प्रवीन गुप्ता, सविता वधवा, ज्योति सिंगला, आशा गर्ग,डॉक्टर राजविंदर कौर सेठी,अनु कटारिया, नीरु गर्ग स्कूल स्टाफ सें उषा व सीमा गर्ग व अन्य अध्यापिकाऐं उपस्थित थी।इससे पहले सैमिनार की शुरुआत ईश वन्दना के पाठ से हुई ओर मुख्य मेहमान व मुख्य वक्ताओं को लायन लेडीज द्वारा बुका देकर किया गया।स्वागत लांयनस आशा गर्ग ने किया। । अन्त में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अन्त में सुमन कामरा ने सभी का धन्यवाद किया। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा: बलजिंद्र सिंह ने माता-पिता के साथ-साथ लेफ्टिनेंट बन चमकाया प्रदेश का नाम, हिसार कैंट में ज्वॉइनिंग हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: सिरसा के बलजिंदर सिंह ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल