सिरसा हरयाणा सरकार का सिरसा को एक और तोहफा- इंटरलोकिंग गलियों व सड़कों के पुननिर्माण कार्य अब हुआ शुरू By Gurvinder Pannu Posted on February 28, 2019 9 second read 0 0 1,585 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा डेस्क—- हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने 5 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से सिरसा के वार्ड नम्बर 28, 29 और 30 में एबीसी व ई ब्लॉकों में इंटरलोकिंग गलियों व सड़कों के पुननिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इनका पुननिर्माण कार्य पूर्ण होने से किसानों, व्यापारियों व आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ-सबका विकास अवधारणा को चरितार्थ करने में लगी हुई है और बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला सिरसा में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जिला के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 78 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से 190.54 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया। इससे किसानों एवं अन्य लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई है। इसके अलावा करोड़ों रुपये की लागत से जिला में करोड़ों रुपये की लागत के सड़क निर्माण व मुरम्मत कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक रतन लाल बामनिया, बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा, बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील बामनिया सहित कॉलोनीवासी उपस्थित थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
सिरसा में आज आए कोरोना के 14 पॉजिटिव मामले सिरसा में आज आए कोरोना के 14 पॉजिटिव मामलेसिरसा में 130 कोरोना संक्रमितों ने …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल