मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा सर्पमित्र खुशी मोहम्मद मण्डी डबवाली को मिला राष्ट्रीय सम्मान By Gurvinder Pannu Posted on June 16, 2019 8 second read 0 0 2,114 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सर्पमित्र खुशी मोहम्मद मण्डी डबवाली को मिला राष्ट्रीय सम्मान रोहतक में 113 संस्थाएं व समाजसेवी हुए सम्मानित मण्डी डबवाली: समय समय पर जरूरतमंद मरीजों के लिए खूनदान करने एवं जंगली जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए एवं समाजहित के लिए किए जा रहे सेवा कार्यो के लिए सर्पमित्र खुशी मोहम्मद को रोहतक की समाजसेवी संस्था *रक्त दें वक्त दें* की तरफ़ से राष्ट्रीय अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया *रक्त दें वक्त दें* संस्था ने अपने 4 साल पूरे होने पर पूरे देश भर से आए 113 संस्थाओं व समाजसेवी लोगों को राष्ट्रीय अवॉर्ड देकर सम्मानित किया इस बारे बातचीत करते हुए समाजसेवी खुशी मोहम्मद ने बताया कि पिछले चार वर्षों में रक्तदान एवं जंगली जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए मिला यह सम्मान मैं सभी डबवाली वासियों को समर्पित करता हूँ जिनके साथ व सहयोग से मैं यह सेवाएं दे रहा हूं यह सम्मान सामूहिक रूप से मनीष ग्रोवर सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार, डॉ अरविंद शर्मा एम पी लोकसभा हल्का रोहतक, मनमोहन गोयल मेयर रोहतक,राजेश जैन मैनेजिंग डायरेक्टर एल पी एस ने सामूहिक रूप से प्रदान किए Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली की इस मार्किट में चलता था जुआघर, होमगार्ड सहित 12 काबू MADI DAWALI- सीआईए डबवाली तथा शहर थाना पुलिस ने चौटाला हाईवे पर भाटी अस्पताल …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल