सिरसा हरयाणा सिरसा में उमड़ा कर्जा माफ़ी वालो का सैलाब, 35000 लोगो द्वारा भरे गए कर्जा माफ़ी के फार्म By Gurvinder Pannu Posted on March 5, 2019 8 second read 0 0 623 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print ਤੇਜ਼ ਹਰਿਯਾਣਾ ਸਿਰਸਾ—- हरियाणा में 2009 में बनाये गए कर्ज़ा निपटारा बोर्ड को नियमित करने व् उसके विस्तार किये जाने की मांग को लेकर सिरसा की अनाज मंडी में आज एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमे किसानो के साथ साथ अन्य वर्गों की हज़ारों की संख्या में महिलाओ सहित लोगो ने हिस्सा लिया। लोगो की ये मांग है कि जिस प्रकार से केरल सरकार ने 11 हज़ार 700 करोड़ रूपये देकर किसानो के साथ साथ अन्य वर्ग के लोगो का क़र्ज़ का निपटारा किया है जिस से केरला में आत्महत्या का सिलसिला रुक गया है हरियाणा सरकार भी उसी तर्ज़ पर क़र्ज़ निपटारा बोर्ड को दुबारा नियमित करे और इसमें अन्य वर्ग के लोगो को भी शामिल करे जिसके लिए जिला सिरसा में एक अभियान की शुरुआत की गई है जिसके तहत लगभग 35000 लोगो द्वारा फार्म भरे जा चुके हैं। वही अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी तो वे लोग पूरे हरियाणा में इस आंदोलन को चलाएंगे। इसके बाद लोगो की भीड़ प्रदर्शन करते हुए शहर से होती हुई सिरसा लघुसचिवालय पहुंची। किसान प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि 2009 में हरियाणा में कर्ज़ा निपटारा बोर्ड का गठन किया गया था लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया इसलिए उन्होंने जिला सिरसा से लोगो के क़र्ज़ निपटारे को लेकर एक मुहीम शुरू की जिसके तहत लगभग 35000 लोगो के फार्म भरवाए गए हैं जिनमे सभी वर्गों के गरीब लोग शामिल हैं। प्रह्लाद सिंह ने कहा कि जिस प्रकार केरल सरकार ने किसानो के साथ साथ अन्य वर्गो के लोगो के भी क़र्ज़ माफ़ किये उसी तर्ज़ में हरियाणा में भी कर्ज़ा निपटारा बोर्ड का विस्तार किया जाये और दूसरे वर्गो को भी इसमें शामिल किया जाये। यदि जल्द ही उनकी ये मांग नहीं मानी गई तो वे लोग पूरे हरियाणा में इस आंदोलन को चलाएंगे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बवानीखेड़ा के छात्र दीपक ने विज्ञान संकाय में 500 में से 497 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर लहराया परचम बवानीखेड़ा के गाँव पुर के छात्र ने विज्ञान संकाय में मारी बाजी। प्रदेश स्तर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल