मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा सिरसा में बाहर से आए 1381 हुए ट्रेस, 936 सैंपल में से 857 की रिपोर्ट आई नेगिटीव By Gurvinder Pannu Posted on May 13, 2020 10 second read 0 0 642 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print बाहर से आए 1381 हुए ट्रेस, 936 के भेजे सैंपल में से 857 की रिपोर्ट आई नेगिटीव सिरसा – सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि जिला में बाहर से आए सभी 1381 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें से 598 लोगों ने अपना 28 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। जांच के लिए कुल 936 लोगों के सैंपल भेजे गए, जिनमें से 857 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है। उन्होंने बताया कि 62 की रिपोर्ट लंबित है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिला में इस समय तीन कोरोना पॉजिटीव केस है। सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी सहयोग करें। नागरिक लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलें तथा मास्क जरूर पहनें। इसके अलावा दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
टीवी से भी पहले मिलेंगे चुनाव के नतीजे, डाउनलोड करें अभी वोटर हेल्पलाइन एप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से मतगणना प्रबंधों की कि समीक्षा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल