हरयाणा स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 लड़कियों सहित 9 लोग गिरफ्तार By Gurvinder Pannu Posted on June 19, 2020 9 second read 0 0 1,604 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, ब्यूरो इंचार्ज- तेज़ हरियाणा, डिजिटल टीम। —————————————————— कोरोना संकट के बीच हरियाणा के गुरूग्राम में पुलिस ने सूत्रों के आधार पर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। ये धंधा स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस ने यहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरूग्राम के सेक्टर 140 के बाजार में इस स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 6 लड़कियां भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बाजार में चलाए रहे इस सेक्स रैकेट ऑस्कर 3 स्पा के नाम से चलाया जा रहा था। इस बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। खबर मिलने के बाद पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक बना कर स्पा सेंटर में भेजा और योजना के तहत काम करते हुए जैसे ही उसने पुलिस को ग्रीन सिग्नल दिया तब पुलिस ने स्पा सेंटर में छापा मार दिया। पुलिस ने कहा कि उन्हें इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बिनाह पर पुलिस ने छापेमारी की और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भांडा फोड़ा। वहीं पुलिस ने बताया कि इस देह व्यापार के धंधे से गलत तरीके से धन कमाया जा रहा था। जिसे अब सीजर का प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही, देह व्यापार से जुड़े दलालों पर आगे भी नकेल कसने के लिए इस तरह के छापे मारे जाते रहेंगे। इसके अलावा पुलिस अब इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं उसका पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल पकड़ी गई 6 लड़कियों से पूछताछ की जा रही है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार सन्नी के परिजनों ने लगाई अब ये गुहार डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार सन्नी के लिए मांगा न्यायनिर्दोष है सन्नी, हर प्रकार …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल