हरयाणा हरियाणा के हर जिले में फिर से दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज, शुरु हुई तैयारी By Gurvinder Pannu Posted on May 22, 2020 11 second read 0 0 588 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print TEZ HARYANA DESK– हरियाणा रोडवेज की करीब दो माह से बंद पड़ी सेवाओं को अब एक बार फिर से शुरु करने की तैयारी कर ली है। परिवहन विभाग की तरफ से जिलों की सेवा को शुरु करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। प्रदेश के 24 डिपो से 22 जिलों में बसें चलाने की पुख्ता तैयारी कर ली है और माना जा रहा है कि आज से एक जिले से दूसरे जिले की बस सुविधा शुरु हो जाएगी। परिवहन विभाग के निदेशक वीरेंद्र दहिया ने एक समाचारपत्र को बताया कि बसों के संचालन को यात्रियों की संख्या के हिसाब से किया जा रहा है। जहां 30 याज्ञी होंगे तो बसों को चलाया जाएगा। वहीं छोटी बसों को भी चलाने पर विचार है। जहां पर 10-15 सवारियां होंगी उन रुट्स पर छोटी बसों को चलाया जाएगा। वीरेंद्र दहिया ने बताया कि अलग-अलग जगहों से बसों को चलाने की मांग आ रही है। वहीं कंटोनमेंट जोन में फिलहाल बसों का संचालन नहीं होगा। इसके अलावा सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिये ही टिकट खरीद सकते हैं और रोडवेज बसों में यात्रा की जा सकेगी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
चौटाला के गुरुकृपा कोचिंग सेंटर द्वारा कॉम्पीटिशन एग्जाम प्रतियोगिता आयोजित चौटाला—चौटाला के डबवाली संगरिया रोड स्पैतिथ निजी पैलेस में गुरुकृपा कोचिंग सेंटर व जननायक …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल