हरयाणा हरियाणा: नई व्यवस्था में अब दस्तावेज जमा करने के बाद किसी भी तहसील में करवा सकेंगे रजिस्ट्री By Gurvinder Pannu Posted on July 17, 2020 12 second read 0 1 381 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: ——————————– हरियाणा की तहसीलों में मानव हस्तक्षेप न के बराबर करने के लिए जल्दी केंद्रीकृत रजिस्ट्री प्रणाली लागू की जाएगी। इससे एक तहसील में दस्तावेज जमा करने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी तहसील से अपनी रजिस्ट्री करवा सकेगा। तहसीलों में ई-रजिस्ट्री लागू करने के बाद अब राजस्व विभाग इस प्रणाली को शुरू करने के बेहद करीब है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का कार्यभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 13 उपतहसीलों में भू-रिकॉर्ड के डिजिटलाइजेशन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, जिसे तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्य पूरा होने के साथ ही पूरे हरियाणा के भू-रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन हो जाएगा। हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा। रजिस्ट्री में मानव हस्तक्षेप कम होने से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। डिप्टी सीएम ने बतया कि गांवों को लाल-डोरा मुक्त करने का कार्य जारी है। करनाल जिले के सिरसी गांव को हरियाणा का पहला लाल-डोरा मुक्त गांव बनाने के बाद पहले चरण में 75 गांवों को लाल-डोरा मुक्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 100 गांव कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लाल डोरे के अंदर भी संपत्तियों की रजिस्ट्री शुरू होगी। सर्वे ऑफ इंडिया के माध्यम से पूरे हरियाणा के गांवों का डिजिटलाइजेशन कार्य किया जा रहा है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
SGPC अमृतसर साहिब द्वारा चलाई जा रही सेवा सराहनीय- रणदीप शिरोमनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब द्वारा चलाई जा रही सेवा है सहरानीय। …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल