हरयाणा हरियाणा में कोरोना के 13 और नए मरीज मिले, कुल आंकड़ा 940 तक पहुंचा By Gurvinder Pannu Posted on May 19, 2020 8 second read 0 0 226 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हरियाणा में आज कोरोना के 13 और नए मरीज मिले हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 940 हो गया है। आज फरीदाबाद में 9, महेंद्रगढ़ में 2, जींद में एक और करनाल में 1 कोरोना का मरीज मिला है। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है। हरियाणा में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की भी मौत हो गई है। हरियाणा में गुड़गांव में अब कुल मामले बढ़ कर 211 हो गये हैं। इनमें 97 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके बाद फरीदाबाद (147), सोनीपत (134), झज्जर (90), नूंह (65), अंबाला (42), पलवल (39), पानीपत (38), पंचकुला (25), जींद (20), करनाल (18), रोहतक (12), रेवाड़ी (9) और फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, भिवानी, कैथल, हिसार जैसे जिलों में कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं लॉकडाउन 4 में हरियाणा में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी जगह व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक हरियाणा के सभी जिले ऑरेंज जोन में आएंगे। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4970 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 101139 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण अभी तक 3163 लोगों की मौत हो गई है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी हुए कोरोना पॉजिटिव हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जानकारी के मुताबिक …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल