हरयाणा हरियाणा में चार अगस्त से खुलेंगे काॅलेज, शुरू होंगे दाखिले By Gurvinder Pannu Posted on August 2, 2020 8 second read 0 0 678 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा- न्यूज़ डेस्क हरियाणा प्रदेश में चार अगस्त से एक बार फिर काॅलेज खुलेंगे। वहीं इसके साथ ही नई कक्षाओं के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी काॅलेज प्रिंसिपल को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किये है। पहले ही तरह काॅलेज का टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहेगा। काॅलेज प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि वह तुरंत प्रभाव से टाइम टेबल तैयार करवाएं और सभी को उसके अनुसार ऑनलाइन लेक्चर देने को कहें। निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि इस तरह से पाठयक्रम शुरू किया जाए कि नवंबर तक ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से 70% पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाए। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सोमवार से खुलेंगे सिरसा के सभी बाजार, नो लेफ्ट नो राइट सिरसा—– सोमवार से खुलेंगे सारे बाजारउपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल