हरयाणा हरियाणा: युवती के अपहरण मामले में ट्विस्ट, पुलिस ने कहा- रोहतक जाकर युवक-युवती ने शादी कर ली By Gurvinder Pannu Posted on June 13, 2020 9 second read 0 0 710 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: हरियाणा के झज्जर में एक लड़की के अपहरण के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस के मुताबिक अपहरण करने वाले लड़के के साथ लड़की ने शादी कर ली है। दरअसल, इस मामले ने उस वक्त तूल पकड़ा जब मीडिया में इस लड़की के अपहरण का वीडियो शुक्रवार (12 जून) की दोपहर को वायरल हो गया। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। इस मामले पर से परदा उठाते हुए झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह ने कहा, “हमें पूछताछ में पता चला कि लड़के का नाम मंजित है, हमने लड़के-लड़की को 2 घंटे के अंदर बरामद कर लिया, उन्होंने रोहतक जाकर शादी कर ली, उसके बाद हमने उनको राउंडअप कर लिया है।” क्या था मामला: शुक्रवार को झज्जर के ही छावनी मोहल्ले में रहने वाली 18 साल की एक युवती मां के साथ सिलाई सेंटर से वापस घर जा रही थी। रास्ते में एक कार में आए बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। युवती की मां ने बेटी का हाथ पकड़कर अपनी हो खींचने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रही। सीसीटीवी में दिख रहा है कि रिहायशी इलाके में महिला अपनी बेटी के साथ जा रही है। तभी उनके पास एक कार आकर रुकती है। कार के नंबर प्लेट से दिख रहा है कि यह कोई टैक्सी है। कार से एक बदमाश निकलता है और लड़की का हाथ पकड़कर तेजी से कार के अंदर खींच लेता है। कांग्रेस ने क्या कहा था: कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और हरियाणा से आने वाले नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ” ‘बेटी बचाओ’ भी जुमला! बेटियां आखिर कब तक केवल नारों में ही बचती रहेंगी? हरियाणा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े बेटियों का अपहरण हो रहा है। भाजपा, जजपा सरकार के शासन और कानून व्यवस्था की विफलता। खट्टर-दुष्यंत सरकार इस जंगलराज पर जवाब दे! Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा में कोरोना से बचाव के लिए व्यापारियों का बड़ा फैसला, रविवार को बंद रहेंगी दुकानें कोरोना से बचाव के लिए व्यापारियों का बड़ा फैसला, रविवार को बंद रहेंगी दुकानें …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल