हरयाणा हरियाणा: सभी मेडिकल कॉलेज में अब प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा इलाज, आईसीएमआर ने दी मंजूरी By Gurvinder Pannu Posted on June 29, 2020 8 second read 0 0 360 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, ब्यूरो इंचार्ज, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: चंडीगढ़. हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में अब प्लाज्मा थेरेपी से इलाज हो सकेगा। इसको लेकर आईसीएमआर ने मंजूरी दे दी है। इस संदर्भ में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी। बता दें कि गंभीर मरीजों का इलाज इस थेरेपी से किया जा रहा है, जिसका लाभ भी मिल रहा है। इससे पहले हरियाणा के कुछ जिलों में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज हो रहा था। ये होती है प्लाज्मा थेरेपी: कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मरीज के खून से प्लाज्मा निकाला जाता है। उस प्लाज्मा को संक्रमित मरीज को चढ़ाया जाता है। इस थेरेपी के कोरोना वायरस के केस में अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस ठीक मरीज के शरीर से प्लाज्मा निकाला जाता है। उसके शरीर ने कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने शुरू कर दिए थे, जब उसके प्लाज्मा को संक्रमित मरीज के शरीर में चढ़ाया जाता है तो उससे उसे भी कोरोना से लड़ने में सहायता मिलती है। हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद में रैपिड एंटीजन टेस्ट से हो रही जांच: हरियाणा के गुड़गांव और फरीदाबाद में बढ़ते मामलों के कारण रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच जो रही है। इस तकनीक से रिजल्ट 15 से 30 मिनट के अंदर आ जाता है। इस तकनीक से पहले गुड़गांव में टेस्टिंग शुरू की गई थी अब सोमवार को फरीदाबाद में शुरू की गई है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डॉ. अजय चौटाला के जन्मदिवस पर जजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद परिवारों को भेजी सहायता मंडी डबवाली——– जननायक जनता पार्टी के हलका डबवाली के कार्यकर्ताओं ने 13 मार्च दिन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल