हरयाणा हरियाणा: NIA में सवा पांच साल सेवा के बाद लौटे आईजी आलोक मित्तल अब संभालेंगे प्रदेश की सीआईडी By Gurvinder Pannu Posted on July 3, 2020 9 second read 0 0 492 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, ब्यूरो इंचार्ज, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: ————————————————— केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) में बतौर आईजी पदभार संभाल रहे सीनियर आईपीएस आलोक मित्तल अब हरियाणा में सीआईडी विभाग संभालेंगे। दरअसल, वहां उनकी डेपुटेशन का समय पूरा हो चुका था, इसके बाद उन्हें उनके मूल कैडर हरियाणा में भेज दिया गया है। इसके बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें सीआईडी विभाग का ओएसडी नियुक्त किया है। इस संबंध में गुरुवार को गृह विभाग के एसीएस विजय वर्धन ने आदेश जारी कर दिया। -कौन है आईपीएस आलोक मित्तल: इलाहाबाद में 1969 में पैदा हुए आलोक मित्तल ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री, नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से सायबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया है। वे 1993 में यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करके आईपीएस बने थे। पुलिस में आने से पहले उन्होंने करीब साल भर तक जमशेदपुर में टाटा मोटर्स में नौकरी की थी। उन्होंने हरियाणा कैडर ज्वाइन किया था। आईपीएस आलोक ने ही देश में सबसे पहले 2007 में फरीदाबाद में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महिला पीसीआर शुरू की थी। जब तेलगी स्टाम्प मामला हुआ था, तब आलोक सीबीआई में एसपी थे। उन्होंने ही इस मामले में बाद में आयकर विभाग को शामिल किया, ताकि तेलगी की संपत्ति और आय का आकलन विधिवत हो सके। इसके अलावा सायबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ रक्षित टंडन के साथ उन्होंने ही गुड़गांव में साइबर सेफ कैम्पेन शुरू किया था। इसमें छात्रों, टीचर और माता-पिता को साइबर सुरक्षा से संबंधित मामलों के बारे में शिक्षित किया गया था। उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी नवाजा गया है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हल्का डबवाली में जेजेपी ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, देखिये किसने कहा अलविदा तेज़ हरियाणा —-मंडी डबवाली हल्का डबवाली में कांग्रेस को झटका को उस समय बड़ा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल