मंडी डबवाली हरयाणा 12 मार्च को डबवाली में श्रमिको के लिए लगेगा मानधन योजना पंजीकरण शिवर- अभिमन्यु कोछड़ By Gurvinder Pannu Posted on March 7, 2019 12 second read 0 1 558 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली———— प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के तहत श्रमिको के पंजीकरण का शिवर दिनांक 12 मार्च 2019 दिन मंगलवार को अनाज मंडी A-ब्लॉक में प्रातः10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया जा रहा है , यह शिविर भारतीय जनता पार्टी मंडल डबवाली व भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है , जिसमे विभिन्न प्रकार के श्रमिक अपना पंजीकरण करवाकर सरकार द्वारा मिलने वाली योजनायों का लाभ ले सकेंगे , यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी भाजपा अभिमन्यु कोछड़ ने बताया कि इसमें निम्न प्रकार के श्रमिक पंजीकरण करवा सकते है जिसमे आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है जिसमे श्रमिक की आयु 60 वर्ष पूरे होने पर उसे 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी , इस योजना में 15000 मासिक आमदन वाले मजदूर सेवा का लाभ ले सकते है , इस योजना में घरेलू नोकर ,रेहडी-पटरी कामगार , मध्याहन भोजन कामगार , ईंट भट्ठा मजदूर , मोची,धोबी,रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर और निर्माण क्षेत्र में तथा ऐसे ही अन्य व्यवसाय में काम कर रहे मजदूर शामिल होंगे I योजना में पंजीकरण के लिये सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क आयु सीमा के अनुसार 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक तय किया गया है l जोकि श्रमिको को पंजीकरण के समय CSC अधिकारी को शुल्क देकर रसीद प्राप्त कर सकते है , पंजीकरण के लिये जरूरी कागजात में आधार कार्ड की कॉपी व बैंक खाते की कॉपी की प्रति जरूरी है l यह शिवर मण्डल अध्यक्ष गौरव मोंगा, जिला सह मीडिया प्रभारी अभिमन्यु कोछड़ व मजदूर संघ अध्यक्ष राजिंदर मट्टू के प्रयास से आयोजित किया जा रहा है l Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
स्वामी विवेकानन्द सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गोरीवाला में विज्ञान व गणित विषयों से संबंधित माॅडल की लगी प्रदर्शनी मॅाडल प्रदर्शनी -स्वामी विवेकानन्द सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गोरीवाला में विज्ञान व गणित विषयों से …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल