मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा 2 गांवो की पंचायत ने होनहार खिलाड़ियों को किया सम्मानित, फूटबाल व् एथलीट में जीता मेडल By Gurvinder Pannu Posted on July 1, 2019 8 second read 0 0 1,215 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। जिला सिरसा में आयोजित हुई यूथ ओवरऑल सिरसा गेम में खंड डबवाली की ओपन फुटबाल व एथलेटिक्स टीम ने गोल्ड जीत प्रथम स्थान हासिल किया जहां ग्राम पंचायत दारेवाला व गोदिकां द्वारा गांव गोदिकां के राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर स्टेडियम में सम्मान समारोह कार्यक्रम में अवल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों के कोच जयवीर नागर को भी बधाई दी रंनिग 800 मीटर दौड़ में अंडर 14 में नवीन ने पहला स्थान व 100 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया, वहीं 800 मीटर दौड़ में अंकुश ने तीसरा स्थान पाया, और 400 मीटर दौड़ में नरेश ने दूसरा स्थान हासिल किया।। वहीं अंडर 17 में 100 और 200 मीटर में संजय ने पहला स्थान प्राप्त किया व 1600 मीटर दौड़ में भजनलाल ने पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर सरपंच धर्मपाल मूंदलिया गोदिकां, सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार अहमदपुर दारेवाला ने सभी बच्चों को बधाई दी और उन्होंने बच्चे नशे से दूर रहें और अच्छे तरीके से मेहनत करके और आगे बढ़े जिससे अपना और अपने गांव का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी बच्चों को खेल मैदान में खेलने हेतु हर चीज मुहिया करवाने को कहा, जिससे बच्चों की अच्छे तरीके से तैयारी कर सके। आपको बता दे कि अभी खिलाडियों का टूर स्टेट स्तर पर हांसी में होने वाले मुकाबलों में भाग लेगा इस मौके पर सरपंच धर्मपाल मूंदलिया ग्राम पंचायत गोदिकां, रामकुमार जोगपाल सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अहमदपुर दारेवाला, पूर्व सरपंच विनोद सहारण, राजेश सेवटा, डॉक्टर पृथ्वी, नवीन, कोच जयवीर नागर, राजकुमार, नवदीप, लवप्रीत, बलजीत, गुरप्रीत, रोहित, भजन लाल, प्रवीण, आकाशदीप, सतपाल, खुशदीप, अनिल, नरेश, सूर्यकांत, रोबिट, संदीप, मनप्रीत, अंकुश, कार्तिक, पवन, नवनीत, अनमोल अन्य मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बाबा साहिब की प्रतिमा की राह देखता गोरीवाला का चौक, क्या है दिग्विजय चौटाला के वायदे का सच ! मंडी डबवाली———- बीते 9 माह पूर्व उप तहसील गोरीवाला के चौक से बाबा साहिब डॉक्टर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल