सिरसा हरयाणा DEO सिरसा के साथ 19 सूत्रीय मांगों पर एडवोकेट जीपीएस किंगरा ने की मुलाकात By Gurvinder Pannu Posted on May 23, 2020 9 second read 0 0 563 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डीईऔ सिरसा के साथ निम्न 19 बातों पर एडवोकेट जीपीएस किंगरा ने की मुलाकात महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा,डीईऔ सिरसा ने इन 19 बातो पूर्ण सहमती जताते हुऐ सभी बीईऔ को इन्हे लागू करवाने के आदेश जारी करने के का दिया आश्वासन सिरसा- 1 विद्यालय केवल शिक्षण सम्बन्धी कार्य ही करेंगे इसके अतिरिक्त कोई व्यपारिक गतिविधीयां स्कूल में नही चलाई जाऐंगी। 2 प्राईवेट स्कूल लोकडाऊन अवधी के दोरान 2 महीने की फीस वसूल न करे और केवल उसी अवधी की फीस वसूल की जाऐ जिस अवधी में स्कूलो ने बच्चो को पढाया है। 3 वर्तमान समय के हालात अनुसार स्कूल अपनी फीस के अतिरिक्त बिलडिंग फंड,डवैल्पमैंट फंड या कोई ट्रांसपोर्ट का खर्चा वसूल नहीं करे। 4 कोई स्कूल अपनी मनमर्जी से सिलेब्स या किताबें चेंज नहीं करेगा। 5 कोई स्कूल अपनी युनीफार्म चेंज नहीं करेगा। 6 सभी स्कूलो मे NCERT की ही किताबे पढाई जाऐंगी,यह अनिवार्य होना चाहिऐ। 7 ये किताबे सभी बुकसेलरो पर उपलब्ध होंनी चाहिऐ। 8 सभी स्कूलो द्वारा अपने टीचिंग स्टाफ की क्वालिफिकेशन व सेलरी सहित पूरी जानकारी पब्लिश करेंगे। 9 सभी स्कूल 134ए मे पढाऐ जाने वाले गरीब बच्चो की लिस्ट जारी करेंगे। 10 सभी स्कूल ये सार्वजनिक करें कि एक कक्षा मे कितने बच्चो को पढाया जा रहा है व प्रती अध्यापक बच्चो का अनुपात क्या है। 11 विद्यालय प्रशासन बच्चो को टाई बैल्ट के झंझट से छुटकारा दिलाऐ व मां बाप पर अतिरिक्त बोझ न डाला जाऐ। 12 बच्चो को पुरानी किताबें लाने व उनके प्रयोग से न रोकें। 13 जो विद्यालय किताबो पर डिस्काऊंट नही दे रहे और खुद बेच रहे है उन पर सख्त ऐक्शन हो। 14 सरकारी स्कूलो के अध्यापको को पढाने के इलावा और किसी काम मे न लगाया जाऐ। 15 स्कूलो में बच्चो के लिऐ पंखे के साथ कूलर की भी व्यवस्था होनी चाहिऐ। 16 अध्यापक अपनी योग्यता अनुसार ही बच्चो को पढाऐ,अर्थात विज्ञान का अध्यापक इतिहास न पढाऐ। 17 जो भी मां बाप अपनी बिमारी के कारण फीस भरने मे सक्षम नही है उन बच्चो की फीस माफ की जाऐ। 18 फार्म न 6 हर स्कूल के बाहर डिस्पले होना चाहिऐ। 19 उपरोक्त तथ्यो के अतिरिक्त सरकारी स्कूलो की शिक्षा प्रणाली मे सुधार के ऊपर जोर दिया जाऐ। हम आपको हर कदम पर सहयोग करने को त्यार हैं आप केवल स्टाफ उपलब्ध करवादो बाकी व्यवस्थाऔ में हम सहयोग कर देंगे और नमूने के तोर पर इस शैक्षणिक सत्र में सिरसा जिला के किन्ही 5 या 10 स्कूलो को चिन्हित करके काम शुरू करें। जीपीएस किंगरा एडवोकेट 946078707 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
डाटा ऑप्रेटरों ने सीएम विंडो पर लगाई गुहार, वेतन दिलाने की मांग डाटा ऑप्रेटरों ने सीएम विंडो पर लगाई गुहार, वेतन दिलाने की मांगडबवाली।सीएससी सैंटरों में …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल