पंजाब मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा गोरीवाला में माहिलाओ से हुई छिना झपटी में बड़ा खुलासा, पंजाब के दो सगे भाई बनाते थे लूट का मास्टर प्लान By Gurvinder Pannu Posted on June 30, 2019 10 second read 0 1 1,353 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली में डीएसपी ने की प्रेस कांफ्रेस पंजाब के दो सगे भाई बनाते थे लूट की योजना अकेली महिलाओं को करते थे टारगेट — पंजाब हरियाणा व् राजस्थान राज्यों में है लूट के दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज ———- गोरीवाला —-उपतहसील गोरीवाला में 6 जून को झूठीखेडा रोड अकेली जा रही माँ बेटी से दिनदिहाड़े कानो से सोने की बालियाँ छिनने की वारदात में पुलिस करीब 3 सप्ताह के लंबे संघर्ष के बाद बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहाँ डबवाली सीआईए व् सदर पुलिस की संयुक्त टीमो ने दिनरात की मेहनत से सर्च अभियान चला पंजाब के मानसा जिला के मानसा कला गाँव के दो सगे भाईओं को डबवाली के गाँव देसुजोधा से अरेस्ट किया जानकारी के अनुसार गोरीवाला पुलिस चोकी इलाके में दिनदिहाड़े बाइक सवार 2 बदमाशो ने झूठीखेडा रोड पर अपने घर जा रही माँ बेटी को रास्ता पूछने के बहाने से जबरन कानो को फाड़ करीब 5 तोले सोने के गहने झपट मौका फरार हो गए थे जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने पुलिस चोकी का घेराव किया था जहाँ पुलिस ने 2 दिन का समय माँगा था लेकिन लगातार पुलिस ग्रामीणों को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन देती रही मगर करीब 24 दिनों के बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहाँ पुलिस ने दो सगे भाइयों को देसुजोधा गाँव से गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान बबू व् अवतार निवासी मानसा कला जिला बठिंडा के रूप में हुई है आपको बता दे कि पंजाब के दो सगे भाइयों पर इससे पूर्व भी दर्जन भर मामले दर्ज है जिसमे हरियाणा पंजाब राजस्थान सहित लूट चोरी के मामले दर्ज है जोकि अकेली महिलाओं को टारगेट कर सोने की बालियाँ छिनते थे और दुसरे राज्य में दाखिल हो जाते थे वहीँ डबवाली डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि पकडे गए दोनों भाइयों ने गोरीवाला की वारदात के अलावा अन्य दर्जन भर मामले कबुल किये है जिसमे मुख्य रूप से डबवाली क्षेत्र की 3 वारदाते कबुल की है अभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर कोर्ट से रिमांड माँगा जायेगा ताकि गह्तना से जाँच की जा सके ताकि इसके पीछे पूरी गैंग का पता लगाया जा सके इसके आलावा आसपास के साथी सीमावर्ती थानों में रिकॉर्ड माँगा जायेगा ताकि तह तक जाया जा सके Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर घरों में दीये जलाने की सिर्फ छूट, जुलूस निकालने पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध तेज़ हरियाणा डेस्क हरियाणा में अनलॉक-3 का 5वां दिन है। भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल