पंजाब मंडी डबवाली हरयाणा गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल डबवाली में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन By Gurvinder Pannu Posted on April 12, 2019 10 second read 0 0 901 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली——- मलोट रोड मंडी डबवाली में स्थित गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल में आज 12 अप्रैल को बैसाखी त्यौहार के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ स्कूल के बच्चे सुंदर-सुंदर रंग बिरंगे कपड़े पहन भंगडे की प्रस्तुती पेश की व लड़कियों द्वारा गिद्दे की पेशकश की गई आपको बता दे कि बैसाखी का पर्व अप्रैल महीने में आता है और यह एक मौसमी त्यौहार है यह त्यौहार संपूर्ण भारत में मनाया जाता है किंतु पंजाब और हरियाणा में इसका विशेष महत्व है यह त्यौहार सभी धर्मो और जातियों के द्वारा मनाया जाता है वैसाखी मुख्यत: कृषि पर्व है यह त्यौहार फसल कटाई के आगमन के रूप में मनाया जाता है अप्रैल माह में रबी फसल कटकर घर आती है। इसे बेचकर किसान धन कमाते हैं। इसलिए भी बैसाखी का यह पर्व उल्लास का पर्व माना गया है। वैसे तो हर साल बैसाखी के दिन पंजाब में कई मेले लगते हैं। लेकिन जब बैसाखी में कुंभ का मेला भी हो तो इस दिन स्नान करने का महत्व और भी बढ़ जाता है। वैसाखी सिखों का प्रसिद्ध त्योहार है यह त्यौहार सिख भाईचारे और एकता का प्रतीक है वर्ष 1699 में इसी दिन अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिखों को खालसा के रूप में संगठित किया था और आनंदपुर साहब के गुरुद्वारे में पांच प्यारों से वैशाखी पर्व पर ही बलिदान के लिए आह्वान किया गया था। सिख धर्म में वैशाखी को बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है। बैसाखी पर्व के दिन समस्त उत्तर भारत की पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्त्व माना जाता है बैसाखी पर्व पर लोग घर में हलवा और अन्य मीठे पकवान बनाते हैं बैसाखी पर्व पर लगने वाला बैसाखी मेला बहुत प्रसिद्ध है बैसाखी के मेले में बहुत भीड़ होती है बैसाखी के अवसर पर बच्चों को wheat फील्ड में ले जाया गया ताकि बच्चों को बताया जा सके कि गेहूं की फसल कैसे पकती है और देखने में कैसी लगती है क्योंकि प्रेक्टिकल किया बच्चों के दिलों दिमाग में जल्दी आ जाता है रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी अपनी आकर्षक पेशकश दी इसी कार्यक्रम के साथ बैसाखी फंक्शन संपन्न हुआ Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा में लॉक डाउन-4 में क्या मिली छूट, पढ़िये पूरी जानकारी हरियाणा में लॉक डाउन 4.0 में काफी छूट दी गई है। हरियाणा के कंटेनमेंट …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल