पंजाब मंडी डबवाली हरयाणा गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल के पहले सेशन का शानोशौकत के साथ शुभारम्भ, हुआ विद्यार्थियों का भव्य स्वागत By Gurvinder Pannu Posted on April 4, 2019 9 second read 0 0 1,320 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली——— डबवाली के मलोट रोड स्तिथ गोल्डन एरा मिलेनियम स्कूल के पहले सेशन का शानोशौकत तरीके के साथ हुआ शुभारम्भ, न्यू कांसेप्ट स्कूल दावे के साथ खुले इस स्कूल ने अपने पहले ही साल में शानदार शुरुआत के साथ मजबूती के साथ पहले सत्र में दाखिल हुए स्टूडेंट्स का उनके अभिभावकों के साथ मुख्य गेट से क्लास रूम तक पुष्प बिछा किया स्वागत और स्कूल प्रबंधन की ओर से 100 फीसदी गुणवत्तापूर्ण पढाई देने की वायदा देते हुए अभिभावकों को आश्वस्त किया आपको बता दे कि पहला सेशन 2019- 2020,आज,1 अप्रैल,सोमवार से शुरू हो गया है जिसको लेकर नवचयनित छात्र छात्रओं को बेसब्री से इंतजार था बच्चों के स्वागतम के लिए तिलक सरमनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी को तिलक लगाकर उनकी आरती भी उतारी गई उसके पश्चात एक स्पेशल असेंबली का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत किया उन्होंने बच्चों को बताया कि स्कूल सफलता हासिल करने की पहली और सबसे अहम सीढ़ी है उन्होंने कहा कि स्कूल वह पाठशाला है जहां उनका मानसिक विकास होता है और दुनिया भर की चीजों को समझने की क्षमता विकसित होती है उन्होंने कहा कि मिलेनियम स्कूल एक नए कंसेप्ट वाला स्कूल है जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों को एक ऐसा वातावरण प्रदान करना जिसमें बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास दोनों ही हो इसके पश्चात शारीरिक और आत्मिक शांति के विकास की पूर्ति के लिए उन्हें योगा करवाया गया सभी अध्यापकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर योगा किया फिर सेल्फ इंट्रोडक्शन सेशन में पहले सभी अध्यापकों ने अपने आप को इंट्रोड्यूस किया उसके पश्चात बच्चों ने अपना इंट्रोडक्शन दिया सभी विद्यार्थियों को स्कूल में रिफ्रेशमेंट में आइसक्रीम देकर उन्हें इंजॉय करवाया बाद में बच्चों को मिलेनियम स्कूल के रूल्स एंड रेगुलेशंस और सिलेबस पैटर्न के बारे में बता कर,फिर उनको उनकी क्लासिस अलॉट कर दी गई मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने कहा कि वह अपने स्कूल का पहला दिन कभी नहीं भूल पाएंगे छोटे-छोटे बच्चों ने झूलों पर काफी मस्ती की इस तरह से मिलेनियम स्कूल का पहला दिन एक यादगार दिन साबित हुआ Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
हरियाणा में आज कोरोना के रिकॉर्डतोड़ 123 नए मामले, देखिये मेडिकल बुलेटिन हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल