पंजाब मंडी डबवाली राजस्थान हरयाणा डबवाली सिटी पुलिस ने बरामद किया 10 लाख का डोडा पोस्त, कृत्रिम अंग उत्पाद की आड़ में चलता था नशा तस्करी का खेल By Gurvinder Pannu Posted on July 18, 2019 8 second read 0 0 1,856 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली—-गुरविंद्र पन्नू डबवाली सिटी पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने ने गश्त व् चेकिंग के दौरान एक ट्रक से करीब 20 लाख का डोडा पोस्त बरामद किया जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे अपनी पुलिस टीम के साथ सिरसा रोड पर गश्त पर थे कि सिरसा की ओर से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जब रोकने का प्रयास किया तो चालक मौके से फरार हो गया जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमे से करीब 16 कट्टो से डोडा पोस्त बरामद हुआ जिसकी बाजार में कीमत करीब 20 लाख रूपये बताई जा रही है कृत्रिम अंग उत्पाद की एवज में होती थी नशा तस्करी।। डबवाली के सिरसा नेशनल हाइवे से खालसा स्कूल के पास अंधेरे का फायदा उठा चालक हुआ फरार। कानपुर से चनानॉल मोहाली के लिए हुए था रवाना सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ रात को करीब 11 बजे सिरसा रोड पर गस्त पर थे, जहां हम खालसा स्कूल के पास के पास रुककर वाहनों की चेंकिंग कर रहे थे इतने में एक सिरसा से ट्रक आया तो जब उसकी चेकिंग करनी चाही तो चालक पुलिस को देखकर, अँधरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसमें पुलिस ने ट्रक को चेक करना चाहा तो उसमें कृत्रिम अंग उत्पाद के साथ 4 क्विंटल डोडा पोस्त पाया गया, जिसकी बाजार की कीमत 20 लाख के करीब है। यह ट्रक कानपुर से चनानॉल मोहाली के लिए रवाना हुआ था। हमनें ट्रक चालक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्द कर, आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीँ पुलिस का कहना है की कृत्रिम अंग उत्पाद की आड़ में नशा तस्करी का खेल खेला जा रहा था फ़िलहाल पुलिस नशा तस्करी के पीछे कृत्रिम अंग उत्पाद कंपनी का कोई हाथ तो नही है Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
जिला में आए 14 नये कोरोना मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढकर हुआ 359 जिला में आए 14 नये कोरोना मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढकर हुआ 359सिरसा- सिविल सर्जन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल