पंजाब मंडी डबवाली सिरसा स्कूल हरयाणा बाबा साहेब एक विचारधारा – रणदीप सिंह मट्टदादू By Gurvinder Pannu Posted on April 14, 2020 10 second read 0 0 440 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print बाबा साहेब एक विचारधारा है, जिसने शोषित वर्ग के हितों की रखवाली की- रणदीप सिंह मट्टदादू अम्बेडकर जयंती पर उन्हें पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। डबवाली। आज लॉक डाउन का पालन करते हुए भाई रणदीप सिंह मट्टदादू ने गांव मट्टदादू में बाबा साहेब बी.आर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी। इस अवसर पर डॉ.बंसी जी, बैसाखा सिंह नंबरदार, पूर्व उपसरपंच जवाहर सिंह व अमन संधू ने भी दादा साहेब को नमन किया व गांव में ही करोड़ों लोंगों के प्रेरणास्रोत बाबा साहेब जी की प्रतिमा को स्थापित करने का फैसला लिया और गांव मट्टदादू में ग्राम पंचायत के सहयोग से डॉ.बी.आर अंबेडकर पुस्तकालय बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार, महिलाओं व शोषित वर्ग के हितों के रखवाले थे। ऐसे इंसान विशव की धरोहर होते है। आज हमारे देश को कामयाब लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है जिसका सेहरा बाबा साहब को जाता है। दुनिया के सभी देशों से बड़ा व सफल सविंधान निर्माण कर उन्होंने भारतीयों की जिंदगी बदलने का काम किया है। वो भारतरत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है। उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा: सरकारी व निजी स्कूलों को मिली अपने कार्यालय खोलने की अनुमति चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य सरकार स्कूली …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल