पंजाब मंडी डबवाली हरयाणा मिलेनियम स्कूल डबवाली में प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव व निवारण पर वर्कशॉप आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on March 9, 2019 9 second read 0 0 880 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली तेज़ हरयाणा डेस्क————डबवाली के मलोट रोड स्तिथ मिलेनियम स्कूल डबवाली में प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव व निवारण के संबंधित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ दीप्ति शर्मा जी ने समूह स्टाफ को बताया कि आज के बढ़ते हुए दौर में जहां पर हम देख रहे हैं वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि कितना बढ़ रहा है वही प्लास्टिक प्रदूषण प्रमुख रूप से सामने आया है मिलेनियम स्कूल डबवाली छात्रों के बीच पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय है जो हमारे ग्रह के लिए प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई गतिविधियों में भी भाग लेते हैं स्कूल के अध्यक्ष ने बताया कि हमारे देश में 2016 की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन 15000 टन प्लास्टिक अपशिष्ट निकलता है उन्होंने कहा प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे विश्व में इतना प्लास्टिक हो गया है कि इस प्लास्टिक से पृथ्वी को 5 बार लपेटा जा सकता है उन्होंने कहा प्लास्टिक से ऐसे जहरीले पदार्थ निकलते हैं कि वह धीरे-धीरे मानव स्वास्थ्य को खराब करते हैं मिलेनियम स्कूल डबवाली प्लास्टिक सामग्री के उपयोग को कम करने के लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे बच्चों को जीवन में पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों का अभ्यास करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मिलेनियम स्कूल जागरूकता कार्यक्रम चलाता है स्कूल में बच्चों को विभिन्न पाठयक्रम गतिविधियों, साहित्यिक प्रतियोगिताओं और वैज्ञानिक अध्ययनों के माध्यम से हम बच्चों को यह समझाने की कोशिश करते हैं कि प्लास्टिक प्रकृति के साथ-साथ हमारे लिए कितना बुरा है अंत में स्कूल अध्यक्ष ने प्लास्टिक दुष्प्रभाव को रोकने के लिए कहा कि कभी भी प्लास्टिक को स्वयं नष्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे किसी न किसी प्रकार के प्रदूषण को बढ़ावा ही मिलता है इससे अच्छा होगा कि हम किसी रिसाइकल करने वाली कंपनी को यह प्लास्टिक दे दे स्कूल के शिक्षकों ने अंत में नारा लगाया “प्लास्टिक हटाओ धरती बचाओ” Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
फरीदाबाद में एक साथ आये 12 नए केस, देखिये मेडिकल बुलेटिन फरीदाबाद में एक साथ आये 12 नए केस, देखिये मेडिकल बुलेटिन, आज आये हरियाणा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल