पंजाब मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा सडक हादसे में डबवाली के एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत, मरने वालो में नवविवाहित जोड़ा भी शामिल By Gurvinder Pannu Posted on July 1, 2019 12 second read 0 0 3,629 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली——– मंडी डबवाली में उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब देर रात्रि सिरसा के नेशनल हाईवे 9 पर गाँव साहुवाला व् पन्नीवाला मोटा के बीच एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया जिसमे डबवाली के एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत हो गयी जहाँ फतेहाबाद से डबवाली की ओर आ रही एक तेज गति की स्विफ्ट गाडी तेसामने जा रहे एक ट्राले से टकरा गयी हादसा इतना भयानक था कि पूरी गाडी ट्राले के पीछे ही घुस गयी जिसमे दर्दनाक हादसे में मौके पर 3 लोगो की मौत हो गयी तो 2 ने रस्ते में दम तोड़ दिया मरने वालो में नवविवाहित जोड़ा भी शामिल—– जानकारी के अनुसार घनश्याम बंसल की कुछ दिन पूर्व ही शादी हुई थी जोकि अपने ससुराल पहली बार पत्नी को लेने अपने भाई बिकास बंसल तथा भाभी व् उसकी छोटी बेटी के साथ शादी के बाद दूसरी बार लेने गए थे तो आते समय देर रात्रि समय करीब 11.30 बजे बिकास बंसल , उसकी पत्नी व लड़की , भाई घनश्याम बंसल व उसकी पत्नी वासी एकता कालोनी डबवाली गाड़ी swift dzire नम्बर HR-25C-1901 से फतेहाबाद से डबवाली के लिये जा रहे थे रास्ते मे गांव साहुवाला व पन्नीवाला मोटा के बीच नेशनल हाईवे न 9 पर ट्रॉला नम्बर HR-31GA-1877 के पीछे टक्कर हो गई जिसके कारण 3 की मौका पर मौत हो गई व दो की CHC ओढ़ां में ले जाते समय रास्ते मे।मोत हो गई । पांचो डेड बॉडी को नागरिक हस्पताल सिरसा ले जाया गया है ।फ़िलहाल अभी तक पुरे कारणों का पता नहीं लगाया जा सका आखिर हादसे की वजह क्पुया रही बहरहाल पुलिस जाँच में जुटी है Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली के कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत रहेगा प्रतिबंध कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल