राजस्थान संगरिया: ढ़ाबां गांव की ढ़ाणी में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में By Gurvinder Pannu Posted on July 2, 2020 8 second read 0 1 1,457 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print अमरीक बराड़, सहयोगी रिपोर्टर, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: संगरिया। क्षेत्र के गांव ढाबा की रोही में एक ढाणी में एक व्यक्ति पर हमला कर 3 लोगों ने उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने बताया कि चक 7 बीजीपी के सुल्तान सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका भाई भान सिंह ढाणी में सो रहा था। गांव के ही सेठी, हिमांशु व एक अन्य व्यक्ति स्वराज ट्रेक्टर पर उनकी ढाणी आए। सेठी के पास पिस्तौल व अन्य के पास लाठी थी। उन्होंने भान सिंह पर हमला बोल दिया। उसने व परिजनों ने बचाने के लिए संघर्ष किया। भान सिंह को गोली मार दी। वे उसे राजकीय चिकित्सालय लाये। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुल्तान सिंह की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं शव को सरकारी अस्पताल की मोचर्री में रखवाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 302, 460, 34 भादस व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस जांच में जुटी है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
क्लब सदस्यों ने दुकानदारों को पॉलीथिन के प्रयोग के प्रति किया जागरूक क्लब सदस्यों ने दुकानदारों को पॉलीथिन के प्रयोग के प्रति किया जागरूक।गोरीवाला अनिल।मंगलवार को …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल