राजस्थान हनुमानगढ़ जिले में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस: 3 संगरिया से, 2 नोहर व एक जंक्शन से By Gurvinder Pannu Posted on July 3, 2020 8 second read 0 0 1,007 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print अमरीक बराड़, सहयोगी रिपोर्टर, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: संगरिया। देर रात को हनुमानगढ़ जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जानकारी के अनुसार 29 जून के बचे हुए 7 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिसमें 6 पॉजिटिव व एक 1 रिपीट सैंपल है। 6 पॉजिटिव में से 3 संगरिया से, 2 नोहर और एक जंक्शन से मिला है। पीएमओ डॉ. एम.पी. शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमड़िया और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि संगरिया के 3 पॉजिटिव में से 2 केस वार्ड 4 से हैं और 1 केस वार्ड 18 से है। वार्ड 4 के दोनों पॉजिटिव के तेलंगाना से आने की ट्रेवल हिस्ट्री है। वहीं वार्ड 18 के पॉजिटिव की दिल्ली से आने की ट्रेवल हिस्ट्री है। इसके अलावा नोहर के चक दईदास के एक पॉजिटिव की जयपुर से आने की हिस्ट्री मिली है। नोहर का दूसरा पॉजिटिव परलीका का कैदी है, जो आर्म्स एक्ट में गोगामेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, इसकी भी जयपुर से आने की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। जंक्शन का एक कोरोना पॉजिटिव केमिकल फैक्ट्री का मजदूर है, जो बिहार से आने की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है। वहीं संगरिया में कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
टिड्डी दल के फसलों पर हमले की आशंका से जिला प्रशासन स्तर्क: सिरसा उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: सिरसा, 25 मई। टिड्डी दल के फसलों पर हमले …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल